You are currently viewing वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी स्थिति – SSPMIS Payment Status Online Check

वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी स्थिति – SSPMIS Payment Status Online Check

Quick Links

वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी स्थिति

हमारा आज का लेख, हमारे सभी बिहार के वृद्धजनो को समर्पित हैं क्योंकि हम, अपने इस लेख में, आपको बिहार सरकार द्धारा आपको दी जाने वाली वृद्धजन पेंशन को लेकर ताजा स्थिति के बारे में, बताने वाले हैं जिससे आप घऱ बैठे-बैठे अपनी वृद्धजन पेंशन योजना के तहत पेंशन के भुगतान की स्थिति देख सकते हैं क्योकि बिहार सरकार ने, इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया हैं ताकि हमारे सभी वृद्धजनो को अपने के रुपयो के लिए कहीं दौड़-भाग ना करनी पड़े और वे इस पेंशन राशि से अपने वृद्ध जीवन को सुलभ औऱ सहज बना सकें।

हम, अपने इस लेख में, अपने सभी बिहार के वृद्धजनो को ’’ वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी स्थिति ’’ की पूरी जानकारी देंगे, इसके मौलिक लक्ष्यो के बारे में बतायेगे, इस योजना में, आवेदन की प्रक्रिया और साथ ही साथ कैसे अपने आवेदन की स्थिति देंख पायेगे इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में, भी आपको बतायेगे ताकि हमारे सभी वृद्धजन बिहार सरकार की इस कल्याणकारी योजना का अधिक से अधिक लाभ ले सकें।

योजना पर हमारे सभी वृद्धजनो की नजर

हम, अपने सभी बिहार के वृद्धजनो को बताना चाहते हैं कि, उनके बुढापे को सुरक्षित करने के लिए इस योजना का शुभारम्भ बहुत पहले ही कर दिया गया था जिससे हमारे सभी वृद्धजन आज तक लाभान्वित होकर एक स्वाभिमानपूर्वक और आत्मनिर्भर जीवन जीते आ रहे हैं। हमारे आज के इस लेख का मुख्य लक्ष्य अपने सभी बिहार के वृद्धजनो को ये बताना हैं कि, इस योजना के तहत मासिक पेंशन राशि के भुगतान को लेकर बिहार सरकार ने, आधिकारीक घोषणा करते हुए पोर्टल को जारी कर दिया हैं जहां से हमारे सभी वृद्धजन आसानी से घर बैठे-बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपने पेंशन राशि के भुगतान की जांच कर सकते हैं और इस योजना का अधिक से अधिक लाभ ले सकते हैं इसलिए यदि अभी तक आपने अपने पेंशन के भुगतान की स्थिति की जांच नहीं की हैं तो तुरन्त कीजिए क्योंकि सामाजिक व आर्थिक उत्थान की बिहार सरकार का और हमारा प्राथमिक लक्ष्य हैं।

नई अपडेट – पोर्टल पर जाकर जांचे अपनी लाभार्थी स्थिति

बिहार सरकार के द्धारा इस योजना के तहत पेंशन की राशि का भुगतान कर दिया गया हैं जिसे हमारे सभी बिहार के वृद्धजन ऑनलाइन जाकर आसानी से अपने घरो में कोरोना से सुरक्षित रहते हुए जांच सकते हैं। हमारे वृद्धजन आसानी से अपनी लाभार्थी स्थिति देख सकें इसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया का विस्तारपूर्वक हमने अपने लेख में, उल्लेख किया हैं ताकि हमारे वृद्धजनो को कोई परेशानी ना हो औऱ वे आसानी से अपनी लाभार्थी स्थिति को जांच सकें क्योंकि आपका सामाजिक-आर्थिक उत्थान ही तो हमारा प्राथमिक लक्ष्य हैं।

योजना के तहत दी जाने वाली पेंशन का ब्लू-प्रिंट

हम, अपने सभी वृद्धजनो को, इस योजना के तहत दी जाने वाली मासिक तौर पर पेंशन की तय ब्लू-प्रिंट के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. इस योजना के तहत हमारे उन सभी वृद्धजनो को जिनकी आयु 60-79 के बीच हैं 400 रुपयो की मासिक पेंशन दी जायेगी,
  2. और इस योजना के तहत हमारे उन सभी वृद्धजनो को जिनकी आयु 80 या इससे अधिक हैं उन्हें 500 रुपयो की मासिक पेंशन दी जायेगी आदि।

उपरोक्त ब्लू-प्रिंट के हिसाब से ही इस योजना के तहत मासिक पेंशन दी जायेगी जिससे हमारे सभी वृद्धजनो का सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण होगा।

Read{Registration} बिहार मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2020

योजना के मौलिक लक्ष्य

हम, अपने सभी वृद्धजनो को इस योजना के तहत जारी मौलिक उद्धेश्यो के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. समाज में, हमारे सभी वृद्धजनो को एक आत्मनिर्भर पहचान देना,
  2. हमारे वृद्धजनो को समाज में, बोझ समझने की मानसिकता को समाप्त करना,
  3. हमारे वृद्धजनो को अपनी छोटी-छोटी जरुरतो के लिए दूसरो के द्धारा तिरस्कृत औऱ दुतकारे जाने से बचाना,
  4. अपनी छोटी-छोटी दैनिक जरुरतो की पूर्ति के लिए दूसरो का मोहताज बनने से बचाना,
  5. हमारे सभी वृद्धजनो का सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण करना और
  6. हमारे सभी वृद्धजनो को समाज में, उनका उचित स्थान प्रदान करना आदि।

उपरोक्त सभी मौलिक उद्धेश्यो की इस योजना के तहत पूर्ति की जायेगी।

योजना से मिलने वाले लाभ

इस, योजना से हमारे सभी वृद्धजनो को जिन लाभो की प्राप्ति होती हैं उसकी एक सूची इस प्रकार से हैं-

  1. इस योजना के तहत हमारे सभी वृद्धजनो को मासिक तौर पर पेंशन की एक तय राशि का प्रदान की जाती हैं जिससे वे अपने दैनिक जीवन-यापन की जरुरतो को पूरा कर सकते हैं बिना किसी के आगे हाथ फैलाये या किसी का मोहताज बनें,
  2. इस पेंशन से हमारे सभी वृद्धजनो को उनके पेँशन की राशि सीधा उनके बैंक खातो में, डाली जाती हैं ताकि कोई और उनके पैसे को चुरा ना सकें अर्थात् भ्रष्टाचार ना हो सकें,
  3. इससे हमारे सभी वृद्धजनो की आर्थिक तंगी व बाधाये खत्म होती है,
  4. इस पेंशन से हमारे सभी वृद्धजनो में, स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता की भावना जागृत होती हैं,
  5. इस पेंशन से हमारे सभी वृद्धजनो का सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण होता हैं आदि।

उपरोक्त सभी लाभो की प्राप्ति इस योजना से हमारे सभी वृद्धजनो को होती हैं।

योजना में, आवेदन के लिए इन पात्रातओ को करना होगा पूरा

म, अपने सभी वृद्धजनो को बताना चाहते हैं कि, इस योजना में, आवेदन के लिए उन्हें कुछ पात्रताओ को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. आवेदन करने वाला वृद्धजन बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए,
  2. आवेदन करने वाले वृद्धजन की आयु 60 साल से अधिक होनी चाहिए,
  3. आवेदन करने वाला वृद्धजन सरकारी नौकरी से सेवा-निवृत्त नहीं होना चाहिए आदि।

उपरोक्त सभी पात्रताओ को पूरा करने के बाद ही हमारे सभी वृद्धजनो को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जायेगा।

इन दस्तावेजो की करनी होगी पूर्ति

हमारे सभी वृद्धजनो को इस योजना में, आवेदन के लिए कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. सभी आवेदनकर्ता वृद्धजनो के पास अपना वैध आधार कार्ड,
  2. सभी आवेदनकर्ता वृद्धजनो के पास पहचान पत्र होना चाहिए,
  3. सभी आवेदनकर्ता वृद्धजनो के पास अपना बैंक खाता होना चाहिए जो उनके आधार कार्ड से लिंक हो,
  4. सभी आवेदनकर्ता वृद्धजनो के पास अपनी ताजा तस्वीर होनी चाहिए औऱ सक्रिय मोबाइल नंबर आदि होना चाहिए।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति के बाद ही हमारे सभी बिहार के वृद्धजन इस योजना में, आवेदन करके इसका लाभ ले पायेगे।

इन चरणो के तहत करना होगा इस योजना में, ऑनलाइन आवेदन

हम, अपने सभी वृद्धजनो को बताना चाहते हैं कि, वे कैसे घर बैठे-बैठ खुद से इस कल्याणकारी योजना में, आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें इन चरणो को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. सबसे पहले हमारे सभी वृद्धजनो को बिहार के समाज कल्याण विभाग द्धारा जारी वृद्धजन पेंशन योजना की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम, अपने सभी वृद्धजनो की सुविधा के लिए यहां पर रख रहे हैं जो कि, इस प्रकार से हैं- https://www.sspmis.in/,
  2. उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी वृद्धजनो को इसके होम-पेज पर जाना होगा,
  3. इसके बाद होम-पेज पर आने के बाद आपको ’’ वृद्धजन पेंशन योजना में, आवेदन करें ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  4. होम-पेड पर आपको डाउनलोड का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपको योजना में, आवेदन के लिए तीन-तरह के फॉर्म मिलेगे,
  5. इसके बाद आपको योजना में, आवेदन के लिए इन तीन फॉर्मो को डाउनलोड करना होगा – एक बैंक के सत्यापन के लिए, एक सरंपच के सत्यापन के लिए और दूसरा अपनी पूरी व्यक्तिगत जानकारी के लिए,
  6. इसके बाद एक फॉर्म को आपको अपने सरपंच से तो बैंक खाते के सत्यापन वाले फॉर्म को आपको बैंक से सत्यापित करवाना होगा,
  7. इसके बाद एक आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, स्थायी पते की जानकारी और आधार से लिंक अपने बैंक खाते का विवरण दर्ज करना होगा,
  8. इसके बाद आपको अपनी फोटो, बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ, हस्ताक्षर और डाउनलोड तीनो फॉर्मो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  9. अन्तिम चरण में, आपको अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा औऱ रसीद ले लेनी होगी।

उपरोक्त सरल से चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी बिहार के वृद्धजन इस योजना में, आवेदन करके मासिक तौर पर पेंशन पाकर अपनी दैनिक जरुरते पूरी करते हुए एक आत्मनिर्भर जीवन जी पायेगे।

घर बैठे-बैठे देख सकते हैं हमारे वृद्धजन अपने पेंशन राशि के भुगतान की स्थिति अर्थात् लाभार्थी स्थिति

हम, अपने सभी वृद्धजनो को बताने वाले हैं कि, अब उन्हें अपने वृद्धजन पेंशन योजना में, पेंशन राशि के भुगतान की जानकारी के लिए दफ्तरो के चक्कर या कही पर भी दौड-भाग करने की जरुरत नही हैं क्योंकि अब हमारे सभी वृद्धजन इन सरल चरणो को पूरा करके अपने पेंशन राशि के भुगतान की स्थिति को घर बैठे-बैठे देख सकते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. सबसे पहले हमारे सभी वृद्धजनो को बिहार के समाज कल्याण विभाग द्धारा जारी वृद्धजन पेंशन योजना की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम, अपने सभी वृद्धजनो की सुविधा के लिए यहां पर रख रहे हैं जो कि, इस प्रकार से हैं- https://www.sspmis.in/,
  2. उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी वृद्धजनो को इसके होम-पेज पर जाना होगा,
  3. होम-पेज पर आने के बाद आपको ’’ लाभार्थी स्थिति देंखें ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  4. इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना लाभार्थी आई.डी दर्ज करना होगा,
  5. इसके बाद आपको ’’ देखें ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

उपरोक्त चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी वृद्धजन अपने पेंशन राशि के भुगतान के स्थिति को घऱ बैठे-बैठे देख सकते हैं औऱ योजना का अधिक से अधिक लाभ ले सकते हैं।

FAQ’s

योजना को लेकर आपके प्रश्न और हमारे उत्तर

हमें, अपने बिहार के वृद्धजनो से इस योजना को लेकर कई प्रश्न मिले हैं जिनका हमने इस प्रकार से उत्तर दिया हैं-

प्रश्न – इस योजना का मौलिक उद्धेश्य क्या हैं?

उत्तर – इस योजना का मौलिक उद्धेश्य हैं हमारे सभी वृद्धजनो को मासिक पेंशन के तहत एक तय राशि देकर उनके दैनिक जीवन को सरल और सुलभ बनाते हुए हुए उन्हें दूसरो का मोहताज बनने से बचाना।

प्रश्न – योजना में, कितने रुपयो का मासिक पेंशन दिया जाता हैं?

उत्तर – योजना के तहत 60-79 साल वाले वृद्धजनो को मासिक तौर पर 400 रुपयो का पेंशन दिया जाता हैं और 80 या इससे अधिक आयु वालो को 500 रुपयो की मासिक पेंशन देकर उनका सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकऱण किया जाता हैं।

प्रश्न – इस योजना का लाभ सभी भारतीय बुजुर्गो को मिलेगा?

उत्तर-  नहीं। इस योजना का लाभ केवल बिहार के वृद्धजनो को ही मिलेगा।

प्रश्न – इस योजना में, आवेदन के लिए क्या-क्या चाहिए?

उत्तर – इस योजना में, आवेदन के लिए हमारे सभी वृद्धजनो को योजना के अनुसार तय सभी दस्तावेजो व पात्रताओ को पूरा करना होगा।

प्रश्न – इस योजना में, कैसे करना होगा आवेदन?

उत्तर – इस योजना में, हमारे सभी वृद्धजनो को ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिससे उन्हें आने-जाने की थकावट से छुटकारा मिलेगा और घर बैठे-बैठे वे इस योजना में, आवेदन करके इसका अधिक से अधिक लाभ ले पायेगे।

Leave a Reply