Beti Bachao Beti Padhao Yojana 2021 Form
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना 2021 | Beti Bachao Beti Padhao Yojana Online Form 2021 | बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना लाभ 2021|बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म |बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ऑनलाइन आवेदन
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2021 इन हिंदी
हमारा ये लेख पूरी तरह से हमारी बेटियों को समर्पित हैं क्योंकि हम अपने इस लेख बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2021 (Beti Bacho Beti Padho Yojana in Hindi) इन हिंदी के बारे में विस्तार से बतायेगे ताकि आप इस योजन का लाभ लेकर अपनी बेटियों के भविष्य को संवार और निखार सकें।
BBBP Yojana Scheme in Hindi 2021
हम अपने इस लेख बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2021 इन हिंदी इस योजना के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बतायेगे, दस्तावेजो की सूची बतायेंगे, योजना से होने वाले लाभो के साथ-साथ योजना के उद्धेश्यो के बारे में भी हम आपको विस्तार से बतायेगे ताकि आप इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाकर हमारे भारत में हमारी बेटियों को सही जगह, सम्मान और गौरव प्रदान कर सकें।
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना 2021 पृष्टभूमि-
पृष्टभूमि पर अगर नजर डाली जाए तो हम पाते हैं कि, इससे पहले बेटिया के जन्म की स्थिति ही बेहद दयनीय और चिन्ताजनक होती थी और शादी तो दूर की बात हैं।
अन्त हम कह सकते हैं कि, उन्हें पैदा होते ही एक ऐसी स्त्री बना दिया जाता था जिसका कोई भविष्य नहीं। ऐसे में हम सोच सकते हैं कि, शादी या ब्याह के समय हमारी बेटियों की क्या स्थिति होती होगी।
{Registration} सुकन्या समृद्धि योजना 2021
’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं’’ -एक संक्षिप्त परिचय-
इस खंड में हम आपको इस योजना की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं जो कि, इस प्रकार हैं-
इस योजना का मुख्य उद्धेश्य हमारी बेटियों के प्रति फैली गलत घारणाओं को खत्म करते हुए एक सकारात्मक बदलाव लाना था।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021
योजना को लाने की जरुरी क्यों पड़ी ? बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना 2021
बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ योजना को लाने के पीछे कुछ मूलभूत कारण हैं जिन्हें हम कुछ बिंदुओँ की सहायता से आपके सामने रख रहे हैं जो कि, इस प्रकार हैं-
- 2001 की जनगणना के अनुसार 0-6 वर्ष के बच्चो का लिंग अनुपात का आंकड़ा जो था उसके अनुसार 1000 लड़को पर महज 927 ड़कियां ही थी,
- 2010 की जनगणना के अनुसार 1000 लड़को पर महज 918 लडकिया थी,
- लगातार घर रहे लिंग अनुपात को संतुलित करने के लिए,
- लगातार हो रहे भ्रूण-हत्या को रोकने के लिए आदि।
उपरोक्त बिंदुओं के आधार पर ही इस योजना की लाया गया ताकि भारत में बेटी संरक्षण के आंदोलन को सफलतापूर्वक चलाया जा सकें।
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना 2021 के उद्धेश्य –
योजना के कुछ मूलभूत लाभ इस प्रकार हैं जिन्हें हम कुछ बिंदुओं की सहायता से प्रकट कर रहे हैं जो कि, इस प्रकार हैं-
- पक्षपाती लिंग चुनाव की प्रक्रिया का उन्मूलन करना,
- बालिकाओं का अस्तित्व और उनकी सुरक्षा करना,
- बालिकाओं की शिक्षा तय करना आदि।
उपरोक्त उद्धेश्यों को लेकर इस योजना की शुरुआत की गई थी ताकि इन उद्धेश्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सकें।
{रजिस्ट्रेशन} कन्या सुमंगला योजना 2021
बेटियों का सशक्तिकरण-
इस योजना के तहत देश की बेटियों का सशक्तिकरण किया गया हैं क्योंकि अब उन्हें और खासकर उनके पहले से ही कर्ज से दबे माता-पिता को अब अपनी बेटी की शादी कि चिन्ता नहीं करनी पड़ेगी क्योकि इसके लिए देश की सरकार द्धारा उन्हें सहायता अनुदान के तौर पर राशि मुहैया कराई जायेगी जिससे वे अपनी बेटी की शादी बिना किसी कर्ज के कर पायेगे।
माता-पिता कर रहे हैं इस योजना का स्वागत-
इस योजना की लोकप्रियता जग-जाहीर हैं क्योंकि देश के हम माता-पिता जिनके घर एक लक्ष्मी रुपी बेटी का जन्म हुआ हैं वे अपनी बेटी की शादी-ब्याह के चिन्ता से मुक्त हो गये हैं। इस योजना के द्धारा वे अपनी बेटियों को बेहतर शिक्षा, रहन-सहन और जीवन में कुछ करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
बोझ नहीं, नई सोच हैं बेटी- बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना 2021
इस योजना की सबसे बडी सफलता यही हैं कि, इस योजना ने बेटियों को बोझ के भाव से मुक्त कर उन्हें एक नई सोच का दर्जा दिया हैं जिसकी वजह से हमारी बेटियां भी आकाश की बुलदियों को छू सकेगी।
वही हमारे माता-पिता भी अपनी बेटियों की शादी-ब्याह के चिन्ता से मुक्त हुए हैं जिसके कारण वे अब घर में बेटी के आने पर दुखी या चिन्तित नहीं बल्कि खुशी प्रकट करते हैं जो कि, एक सकारात्मक बदलाव हैं जिसका हमें स्वागत करना चाहिए।
{आवेदन} मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2021
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का लाभ-
इस योजना के कुछ मूलभूत लाभों को इस तरह से प्रस्तुत किया जा सकता हैं जो कि, इस प्रकार हैं-
- बोझ नहीं, नई सोच हैं बेटी जैसे क्रान्तिकारी बदलाव आया,
- हमारे बेटियों की उच्च शिक्षा सुनिश्चित होगी,
- भारत में, लिंग अनुपात में संतुलन आयेगा
- भारतीय बेटियो का आर्थिक सशक्तिकरण होगा,
- माता-पिता आर्थिक कारणों से अपनी बेटी के शादी-ब्याह को बोझ नहीं समझेगे,
- पैसो की कमी के कारण या फिर दहेज के कारण हमारी बेटियो की शादी किसी बुजुर्ग व्यक्ति से नहीं कि जायेगी,
- हमारी बेटी अपनी पंसद से अपने वर का चुनाव कर पायेगी,
- आर्थिक कारणों से हमारी बेटी सौदे की वस्तु नहीं बनेगी आदि।
उपरोक्त लाभो से हम इस योजना की व्यापकता का अंदाजा लगा सकते हैं जिससे हमारी बेटियो का सशक्तिकरण होना तय हैं।
एक परिवार एक नौकरी योजना (Apply)
क्या हैं योजना के मूत तथ्य ?
बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओ योजना के लिए कुछ मूल तथ्य हैं जो कि, इस प्रकार हैं-
- इस योजना को 10 वर्षो तक कभी भी शुरु करवाया जा सकता हैं,
- इस योजना का लाभ कोई भी उठा सकता हैं और कोई भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकता हैं,
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको 14 वर्षो तक किश्त के तौर पर घनराशि जमा करवानी होगी जो कि, अन्त में कुल 1 लाख 68 हजार रु होगी,
- इस योजना के तहत लाभार्थियों को 72 लाख रु प्रदान किये जायेंगे,
- 18 वर्ष के बाद 50 प्रतिशत की धनु राशि निकाली जा सकती हैं और शेष 50 प्रतिशत शादी के समय निकाली जी सकती हैं आदि।
उपरोक्त कुछ मुल तथ्य थे जिनकी जानकारी होना आपके लिए बेहद जरुरी हैं ताकि आप इस योजना का बेहतर लाभ ले सकें।
योजना में आवेदन के लिए मांगे जाने वाले दस्तावेज –
इस योजन का लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेजो की सूची जारी कर दी गई है और लाभार्थी व आवेदनकर्ता द्धारा इन दस्तावेजो की पूर्ति करना बेहद जरुरी हैं जो कि, इस प्रकार हैं-
- आवेदन करने के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र,
- आवेदन करने के लिए आधार कार्ड,
- आवेदन करने के लिए पास-पोर्ट के आकार की तस्वीर,
- माता-पिता का पहचान पत्र आदि।
उपरोक्त दस्तावेजो की पूर्ति इस योनजा का लाभ लेने के लिए बेहद जरुरी हैं।
Beti Bacho Beti Padhao Yojana Form Pdf Download
यहां से प्राप्त करे आवेदन फॉर्म – बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना 2021
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाईन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा जिसका लिंक कुछ इस प्रकार हैं -https://wcd.nic.in/ फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरने के बाद संबंधित कार्यालय मे जमा कराना होगा। इसके बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
इस योजना का लाभ आप अपने करीबी बैंक और डाकघर से प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं जिसका लिंक इस प्रकार हैं- https://wcd.nic.in/ ।
अन्त, हमने इस योजना से संबंधित हर जानकारी से आपको परिचित किया हैं ताकि इस योजन का लाभ उठाकर आप अपनी बेटियों का भविष्य संवार सके और उसके अस्तित्व को एक नई पहचान दें।
अन्त, बेटी बचाओं- बेटी पढ़ाओं योजना के बारे में पूरी जानकारी देने के बाद हम आपसे आशा करते है कि, आप इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायेगे और भारत में बेटियों को बोझ नहीं बल्कि एक नई सोच का सम्मान देंगे।
प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई सरकारी योजनाओं कि सूची
योजना का नाम | योजना का लाभ | आवेदन लिंक |
प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना 2021 | इस योजना के अंतर्गत आगामी 3 माह तक देश के तकरीबन 8.3 करोड़ बीपीएल परिवारों को फ्री / मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाने है । | ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें |
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021 | इस योजना के तहत 38.33 करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिलेगा और 118,434.41 करोड़ रु की राशि सीधा उनके खाते में जमा की जायेगी। | ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें |
प्रधानमंत्री राहत कोष योजना 2021 | इस योजना के तहत लाभार्थियो को गुर्दा प्रत्यारोण, कैंसर, शल्य-चिकित्सा व प्राकृतिक आपदाओं से पीडितो की व्यापक स्तर पर सहायता की जायेगी। | ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 | इस योजना के तहत 2022 तक हर भारतीय की सर पर पक्की छत मुहैया करानी हैं। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के 4041 व शहरी क्षेत्रो के 500 शहरो को शामिल किया जायेगा। | ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2021 | इस योजना के तहत भारतीय किसानो को उनकी फसल क्षति से बचाने के लिए उनकी फसलों का बीमा किया जायेगा जिसके तहत 2,829 करोड़ किसानो को मिलेगा लाभ। | ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2021 | इस योजना के तहत 18 से 70 वर्षिय लाभार्थियों को दुर्घटना के लिए 2 लाख का बीमा प्रदान किया जायेगा। | ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें |
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2021 | इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 वर्षिय भाई-बहनो को 3000 रु की मासिक पेंशन दी जायेगी। | ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें |
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना 2021 | इस योजना के तहत 3 करोड़ लाभार्थियों के लिए 750 करोड़ रु का बजट बनाया गया हैं जिसके तहत लाभार्थियो को 3000 रु की मासिक पेंशन दी जायेगी। | ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 | इस योजना के तहत हमारे किसान भाईयो को प्रति चार माह पर 2000 रु कि दर से सालाना 6000 रु की आर्थिक मदद की जायेगी। इसका लक्ष्य 14 करोंड़ किसानो को जोड़ने का हैं और 9 करोड किसान ज़ुड चुके हैं। | ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें |
प्रधानमंत्री वन धन विकास योजना 2021 | इस योजना के तहत सरकार जनजाति वर्ग के लोगो को को 30 लाख रु का अनुदान देगी,300 ट्रैनिंग सेंटरो का होगा गठन साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा का हैं लक्ष्य । | ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें |
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021 | इस योजना के तहत 18 से 40 वर्षिय किसान भाईयो-बहनो को 3000 रु की मासिक पेंशन दी जायेगी। योजना में अभी तक 2011901 आवेदन हो चुके हैं। | ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें |
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021 | इस योजना के तहत लघु,किशोर और तरुण लोन के द्धारा लघु, कुटिर और छोटे रोजगारो के लिए मुद्रा लोन दिया जायेगा। स्त्री सशक्तिकरण का हैं लक्ष्य। | ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें |