
चलिए अब हम, कुछ मौलिक बिंदुओँ की मदद से आप सभी को विस्तार से बिहार अपना खाता पोर्टल के सभी लाभों व विशेषताओं आदि के बारे में, बतायेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-
- राज्य की जनता अब आसानी से डिजिटली बिहार अपना खाता पोर्टल की मदद से अपनी भूमि से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है,
- राज्य के नागरिक अब इस पोर्टल की मदद से अपनी भूमि संबंधित खाता, खसरा, जमाबंदी नकल, भू-नक्शा और साथ ही साथ लगान की रसीद का प्रिंट – आउट प्राप्त कर सकते है,
- पारदर्शी तरीके से अपने भूमि को बेच व खरीद सकते है,
- बिहार के सभी लोग अब बिहार अपना खाता की मदद से आसानी से केवल खसरा नंबर या फिर जमाबंदी नंबर डालकर भी अपनी भूमि का नक्शा देख सकते है और उसे डाउनलोड करके प्रिंट-आउट प्राप्त कर सकते है,
- अब जब बिहार सरकार ने, बिहार अपना खाता को आधिकारीक तौर पर लांच कर दिया है तब हमारे सभी नागरिक आसानी से बिना किसी दफ्तर के चक्कर लगाये या फिर घूसखोर कर्मचारीयों को घूस खिलाये आसानी से अपनी भूमि से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है आदि।
उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको बताया कि, बिहार अपना खाता के सभी लाभों व विशेषताओं के बारे में बताया ताकि आप सभी इस पोर्टल का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।