You are currently viewing {पंजीकरण} Kisan Panjikaran Bihar 2021 -बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण

{पंजीकरण} Kisan Panjikaran Bihar 2021 -बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण

Quick Links

Kisan Panjikaran Bihar 2021

Bihar Kisan Panjikaran 2019-2020 | बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण 2021| Online Registration For Bihar Kisan | Bihar Kisan Panjikaran Yojana

दोस्तों क्या आप जानते है बिहार में किसान सम्मान निधि का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। राज्य सरकार किसान सम्मान निधि पंजीकरण प्रक्रिया के बाद PM Kisan Samman Nidhi लाभार्थी सूची बनाएगी। केंद्र सरकार राज्य के हिसाब से  पहली लाभार्थी सूची 25 फरवरी 2019 को जारी करेगी। जिन किसानों को PM Kisan Samman Nidhi में शामिल किया जाएगा। उन्हें तीन बराबर किस्तों में 2,000 रुपये प्रति तिमाही के हिसाब से 6,000 रुपये सालाना मिलेंगे।

Bihar Kisan Panjikaran 2020

Bihar Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए, पात्र किसानों को ऑनलाइन (पंजीकरण) आवेदन करना होगा। योग्य किसान इसकी आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी वे किसान जिनके पास  2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि है  वे बिहार किसान सम्मान निधि योजना में अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Short Overview of Kisan Panjikaran Bihar 2021

योजना का नामBihar Kisan Panjikaran Yojana
योजना चलाई गयीवित्त मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा
राज्य का नामबिहार
लाभार्थी की संख्या 12 करोड़ लाभार्थी
योजना अप्लाई करने की अंतिम तिथिअभी तक घोषित नहीं की गई है
योजना का लाभप्रति वर्ष 6,000 रुपये

बिहार किसान पोर्टल पर मिलेगी ये सुविधाये

हम अपने बिहार के किसान भाईयो को बताना चाहत हैं कि, उनके लिए किसान पोर्टल तैयार किया गया हैं जिन पर उन्हें कई तरह की लाभदायक सुविधायें मिलती हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. खरीफ व रबी फसलों को डीजल अनुदान दिया जाता हैं,
  2. सुखाग्रस्त प्रखंडो के लिए इनपुट सब्सिडी की सुविधा,
  3. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,
  4. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,
  5. कृषि यंत्रीकरण योजना,
  6. बीज अनुदान योजना व
  7. जैविक खेती अनुदान योजना आदि।

किसान रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी जानकारी/दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर (चालू स्तिथि में ओटीपी के लिए )
  • किसान का बैंक विवरण, खाता नंबर , IFSC कोड इत्यादि

Quick Links

Kisan Panjikaran Bihar 2021

Bihar Kisan Panjikaran 2019-2020 | बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण 2021| Online Registration For Bihar Kisan | Bihar Kisan Panjikaran Yojana

दोस्तों क्या आप जानते है बिहार में किसान सम्मान निधि का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। राज्य सरकार किसान सम्मान निधि पंजीकरण प्रक्रिया के बाद PM Kisan Samman Nidhi लाभार्थी सूची बनाएगी। केंद्र सरकार राज्य के हिसाब से  पहली लाभार्थी सूची 25 फरवरी 2019 को जारी करेगी। जिन किसानों को PM Kisan Samman Nidhi में शामिल किया जाएगा। उन्हें तीन बराबर किस्तों में 2,000 रुपये प्रति तिमाही के हिसाब से 6,000 रुपये सालाना मिलेंगे।

Bihar Kisan Panjikaran 2020

Bihar Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए, पात्र किसानों को ऑनलाइन (पंजीकरण) आवेदन करना होगा। योग्य किसान इसकी आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी वे किसान जिनके पास  2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि है  वे बिहार किसान सम्मान निधि योजना में अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Short Overview of Kisan Panjikaran Bihar 2021

योजना का नामBihar Kisan Panjikaran Yojana
योजना चलाई गयीवित्त मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा
राज्य का नामबिहार
लाभार्थी की संख्या 12 करोड़ लाभार्थी
योजना अप्लाई करने की अंतिम तिथिअभी तक घोषित नहीं की गई है
योजना का लाभप्रति वर्ष 6,000 रुपये

बिहार किसान पोर्टल पर मिलेगी ये सुविधाये

हम अपने बिहार के किसान भाईयो को बताना चाहत हैं कि, उनके लिए किसान पोर्टल तैयार किया गया हैं जिन पर उन्हें कई तरह की लाभदायक सुविधायें मिलती हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. खरीफ व रबी फसलों को डीजल अनुदान दिया जाता हैं,
  2. सुखाग्रस्त प्रखंडो के लिए इनपुट सब्सिडी की सुविधा,
  3. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,
  4. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,
  5. कृषि यंत्रीकरण योजना,
  6. बीज अनुदान योजना व
  7. जैविक खेती अनुदान योजना आदि।

किसान रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी जानकारी/दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर (चालू स्तिथि में ओटीपी के लिए )
  • किसान का बैंक विवरण, खाता नंबर , IFSC कोड इत्यादि

Bihar Kisan Online Registration – ऑनलाइन किसान पंजीकरण बिहार 

बिहार किसान पंजीकरण के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।  उसके लिए आप यहाँ पर भी क्लिक करे सकते है।  https://dbtagriculture.bihar.gov.in

आप आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

अब आपके सामने पृष्ठ में 3 विकल्प होंगे, आपको बता दें कि आपको पहला विकल्प चुनना है, क्योंकि यह सबसे आसान विकल्प है, अन्य विकल्पों का उपयोग केवल तब किया जा सकता है जब एक अंगूठे की मशीन (फिंगर स्कैनर) या आई स्कैनर (आई) स्कैनर) उपलब्ध है

अगले page पर, अपने आधार कार्ड की संख्या के साथ-साथ अपना नाम रिक्त स्थान पर रखें और इस जानकारी के बाद “Authentication”” का विकल्प चुनें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपका आधार नंबर हर लिहाज से मान्य है। आपका केवल आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक खाता नंबर मान्य होगा। आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल से लिंक होना चाहिए। इस प्रक्रिया के बाद आप नीचे दिए गए एफिडेविट के चेक बॉक्स पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।

अब आपके आधार के साथ जुड़े नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे भर के आपने पर “Validate OTP” क्लिक करना है

सही जानकारी देने पर नया पेज खुलेगा जिसमें आपको “किसान पंजीकरण” ऑप्शन का चुनाव करना है

अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें किसान की सारी जानकारी पूछी जाएगी। सही जानकारी देने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण नंबर नोट करें।

यहाँ आप के लिए पूरा पृष्ठ है:

इस प्रकार आप अपना बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण पूरा हुआ. अब इसका एक प्रिंट आउट निकलवा जिससे इसको ज़रूरत पड़ने पर दिखा सके।

दोस्तों अगर आपका किसी भी प्रकार का कोई और प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।

हरयाणा योजनाबिहार योजना
मध्य प्रदेश योजनामध्य प्रदेश योजना
पंजाब योजनाउत्तर प्रदेश योजना
मुख्यमंत्री योजनाराशन कार्ड सूची
तमिलनाडु योजनाआंध्र प्रदेश योजना
बंगाल योजनादिल्ली योजना

Leave a Reply