You are currently viewing (आवेदन) बिहार फसल सहायता योजना 2021 | Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana

(आवेदन) बिहार फसल सहायता योजना 2021 | Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana

बिहार फसल सहायता योजना 2021 ।। Bihar Rajya Fasal Sahyata Yojana 2021 ।। how to check bihar fasal bima yojana status ।। how to apply fasal bima yojana bihar ।। fasal bima yojana bihar online registration ।। फसल सहायता योजना बिहार 2021 – ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ।।

Introduction

बिहार मे, आये दिन आने वाली प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानो को होने वाली अपूरणीय क्षति को देखते हुए बिहार की नीतिश सरकार ने, राज्य स्तर पर Bihar Fasal Sahayata Scheme 2021 ।। बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2021 के तहत आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया है जिसके तहत आवेदन करके बिहार के हमारे सभी किसान भाई – बहन इस योजना के तहत अपनी बर्बाद फसलो की क्षतिपूर्ति प्राप्त कर सकते है।

हम, बिहार के अपने सभी किसानो को बता दे कि, बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ २०१९ सहकारिता विभाग के तहत सभी किसानो को उनकी बर्बाद फसलो के लिए 10,000 रुपय प्रति हेक्टेयर की दर से क्षतिपूर्ति / मुआवजा प्रदान किया जायेगा ताकि उनका आर्थिक विकास होता रहें और साथ ही साथ उनकी कृषि पर किसी भी प्रकार का कोई नकारात्मक प्रभाव ना पड़ें और यही हमारे इस आर्टिकल क मौलिक लक्ष्य है।

अंत, इस लेख मे, हम, बिहार राज्य के अपने सभी किसान भाई-बहनो को बिहार फसल सहायता योजना 2021 व fasal bima yojana bihar online registration की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बतायेगे ताकि हमारे सभी किसान भाई-बहन इस योजना में, आवेदन कर सकें और योजना का लाभ प्राप्त करके अपना व अपनो का विकास कर सकें।

Quick Links

Brief Details of Bihar Rajya Fasal Sahyata Yojana

बिहार सरकार की नई योजनाBihar Rajya Fasal Sahyata Yojana 2021।
योजना की शुरुआत किसने की?बिहार की नीतिश सरकार द्धारा।
योजना का केंद्रीय उद्धेश्यप्राकृतिक आपदाओं से क्षतिग्रस्त किसानों की फसलों का मुआवजा देकर उनका आर्थिक विकास करना।
इन्हें मिलेगा योजना का लाभयोजना के तहत राज्य के सभी योग्य किसानों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंकयहां पर क्लिक करें
योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर / सम्पर्क सूत्र1800 345 6290।

विकलांग पेंशन योजना बिहार 2021

Bihar Rajya Fasal Sahyata Yojana 2021 व इसका लक्ष्य क्या हैं?

आये दिन हमारे किसानों की फसलें किसी ना किसी प्राकृतिक आपदा के कारण नष्ट हो जाती है और हमारे किसानों को भारी क्षति का सामना करना पड़ता लेकिन बिहार की नीतिश सरकार ने, किसानों को इस क्षति से बचाने के लिए पूरे राज्य में, Bihar Rajya Fasal Sahyata Yojana 2021 को आधिकारीक तौर पर जारी कर दिया है जिसके तहत सभी लाभार्थी किसानो को 10,000 रुपय प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा प्रदान किया जायेगा जो कि, सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जायेगी।

अंत, इस योजना  के तहत हमारे किसानो को मुआवजा स्वरुप कुल 10,000 रुपयो की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी ताकि हमारे किसानो पर आर्थिक कर्ज का बोझ ना पड़े और उनका सतत सामाजिक-आर्थिक विकास हो सकें, यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

इस योजना मे, आवेदन करने के लिए हमारे किसान भाईयों को कुछ अनिवार्य दस्तावेजो व पात्रताओं की पूर्ति करनी होगी जैसे कि –

अनिवार्य दस्तावेजो की सूची

  • आधार कार्ड,
  • पहचान पत्र,
  • मूल आवास प्रमाण पत्र,
  • भूमि के दस्तावेज,
  • भूमि पर अघिकार के दस्तावेज,
  • स्व-घोषणा प्रमाण पत्र,
  • बैंक द्धारा जारी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट,
  • बैंक खाता जानकारी व ताजा तस्वीर / मोबाइल नंबर आदि।

{रजिस्ट्रेशन} बेरोजगारी भत्ता बिहार 2021

अनिवार्य पात्रताओँ की सूची –

  • आवेदक, बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए,
  • आवेदक की फसल का नुकसान प्राकृतिक कारणो से होना चाहिए और
  • योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को इस योजना मे, आवेदन करना अनिवार्य होगा आदि।

उपरोक्त सभी पात्रताओं व दस्तावेजों की पूर्ति के बाद हमारे सभी किसान भाई-बहन इस योजना में, आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Rajya Fasal Sahyata Yojana 2021 – Quick Links

आधिकारीक वेबासइट का लिंकhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/
योजना के तहत योग्य ग्राम पंचायतों की सूची डाउनलोड करने का लिंकhttp://epacs.bih.nic.in/BRFSY/PanchayatListRavi.aspx
बिहार राज्य फसल सहायता निरीक्षण एप्प रबी 2019-2020 डाउनलोड लिंकयहां पर क्लिक करें
बिहार राज्य फसल सहायता निरीक्षण एप्प खरीफ 2019 डाउनलोड लिंकयहां पर क्लिक करें
रैयत कृषक द्धारा जारी स्व-घोषणा पत्र डाउनलोड करेंयहां पर क्लिक करें
गैर रैयत कृषक द्धारा जारी स्व-घोषणा पत्र डाउनलोड करेंयहां पर क्लिक करें

How to Apply Fasal Bima Yojana Bihar 2021?

बिहार के हमारे सभी किसान भाई-बहन आसानी से इस कल्याणकारी अर्थात् बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –

  • सभी आवेदको को इस लिंक – http://cooperative.bih.nic.in/ पर क्लिक करके योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट के होम-पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा 
  • यहां पर आने के बाद आपको ’’ किसान निबंधन के लिए यहां क्लिक करें ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • अब आपको आधार कार्ड व मोबाइल नंबर वाले विकल्प पर सही का निशान लगाना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने Bihar Rajya Fasal Sahyata Yojana 2021 का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा और सावधानीपूर्वक बैंक खाते की जानकारी दर्ज करनी होगी,
  • सभी मांगे जाने वाले दस्तावेजो को ऑनलाइन स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त में, आपको इसे सबमिट करके इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी बिहार के किसान इस योजना में, आसानी से आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार फसल सहायता योजना 2021 – योग्य ग्राम पंचायतों की सूची कैसे देखें?

राज्य के किसानों की सुविधा के लिए बिहार सरकार ने, योजना के तहत योग्य ग्राम पंचायतों की पूरी सूची को ऑनलाइन जारी कर दिया है जिसे हमारे किसान भाई-बहन आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं जिसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –

  • सभी किसानो को सबसे पहले ’’ बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अधिप्राप्ति सहकारीता विभाग ’’ की आधिकारीक वेबसाइट के होम-पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

यहां पर आपको ऊपर की तरफ ही ’’ योग्य ग्राम पंचायतो की सूची ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने दूसरा पेज खुलेगा –

  • अब आपको अपने फसल के मौसम का चयन करना होगा, अपने जिले का चयन करना होगा और साथ ही साथ ब्लॉक का चयन करना होगा और व्यू के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा –
  • यहां पर आप आसानी से अपने योग्य ग्राम पंचायतो की सूची को देख भी सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद हमारे सभी किसान इस योजना के तहत योग्य ग्राम पंचायतों की सूची को देख व डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply